IND vs PAK: भारत में इस वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है और इसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है. लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जो फैंस के लिए निराश कर देने वाली है. 15 अक्टूबर को ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अहमदाबाद स्टेडियम में उतरने वाली थीं. लेकिन अब इस डेट को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ और भी कई मुकाबलों में बदलाव होंगे. आखिर क्या है वजह और कब होगा भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) मुकाबला, आइये जानते हैं.
15 अक्टूबर को नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
हाल ही में आ रही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 15 अक्टूबर को होने वाला वर्ल्ड कप मुकाबला अब कैंसिल हो गया है. यानी इसकी डेट बदली जाएगी. ये मैच 15 के बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जा सकता है. इसके साथ ही कई देशों ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल पर आपत्ति जताई है.
इसलिए और भी कुछ मुकाबलों की तारीख और समय में आईसीसी बदलाव कर सकती है. इसकी जानकारी जय शाह ने भी दी थी. लेकिन अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की ओर से किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया हैं.
इस दिन हो सकता है नए शेड्यूल का ऐलान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI सचिव जय शाह ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसके जरिए उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी कई बड़ी अपडेट दी थी. इस दौरान उन्होंने इसके नए शेड्यूल को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि कुछ मुकाबलों की डेट समय बदले जा सकते हैं. लेकिन वेन्यू वही ही रहेगा. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि आईसीसी के इस पर फैसला लेने के बाद ही आखिरी निर्णय किया जाएगा.
हालांकि अभी तक नए शेड्यूल का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन सोमवार यानी 31 जुलाई को रात तक नया शेड्यूल घोषित किया जा सकता है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाद 5 अक्टूबर 2023 से होना है. जबकि फाइनल मैच की तारीफ 19 नवंबर रखी गई। इसमें कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में फिलहाल भारतीय फैंस की नजरें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच पर टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: ‘वो भारत को हराएगा..’ कपिल देव का इस खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा, अगरकर को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर करने की दी सलाह