Ind Vs Pak: India Chose To Bat After Winning The Toss, These Players Got A Chance In The Playing 11

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के बहु प्रतीक्षित मुलकाबले का शंखनाद हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। फ़िलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं। वहीं, स्टैंड्स भी दर्शकों से खचाखच भरे हुए हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तानी दोनों ही देशों के खिलाड़ी कोशिश करेंगे कि अपने प्रशंसकों को निराश करके वापस न भेजें।

एशिया कप 2023 का भारत का पहला मुकाबला है, जबकि पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से पटखनी दी थी। हालांकि, भारत का सामना करना पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है। वहीं, इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच सिक्का उछाला गया। जो भारत की झोली में आकर गिरा और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी चुनी। आइए तो जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ कैसी है टीम इंडिया की प्लेइंग XI….

रोमांचक होगा मुकाबला

Ind Vs Pak: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग 11 में 4 गेंदबाजों को मिला बड़ा मौका, तो 2 खिलाड़ी हुए बाहर 

भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा से दिलों की धड़कनों को बढ़ाने वाले रहे हैं। इसका हालिया उदाहरण 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के मुकाबले में देखने को मिला, जब विराट कोहली ने अकेले के दम पर टीम इंडिया को जीत की दहलीज के पार कराई थी। इस बार फैंस को उनसे इसी प्रकार के करिश्मे की आशा होगी।

हालांकि, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया और मजबूत और घातक नजर आ रही है। वहीं, पाकिस्तान के पास भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी पल मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में आज का यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड कप में एंट्री, इस बड़ी वजह से अचानक बदले क्रिकेट के नियम!

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: फखर जमन, इमाम उल हक़, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विकलांग पाकिस्तानी फैन के लिए विराट कोहली ने किया ऐसा काम, देखकर 140 करोड़ भारतवासी ठोक रहे हैं सलाम 

मोहम्मद शमी को नहीं मिला मौका

इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है, जबकि जसप्रीत बुमराह को लम्बे समय के बाद वनडे प्रारूप में खेलते नजर आएंगे। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के दौरान अपनी फिटनेस साबित की थी। वहीं, उम्मीद जताई जा रही थी कि अक्षर पटेल प्लेइंग का हिस्सा होंगे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर पर अधिक भरोसा जताया है।

बल्लेबाजी क्रम में भी दिख सकता है बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतर रहा है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद विराट कोहली की जगह ईशान किशन तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। विराट कोहली चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अभ्यास सत्रों के दौरान भी विराट कई बार रविंद्र जडेजा के साथ बैटिंग करते नजर आए थे। ऐसे में विराट के बैटिंग आर्डर में बदलाव दिखने की पूरी संभावना है। विराट के बाद पांचवे नंबर पर श्रेयस अय्यर और इसके बाद ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा मैदान पर उतरेंगे।

"