IND vs PAK: यूएई में जारी आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था। मगर अब पाकिस्तान को धूल चटाकर नीली जर्सी वाली टीम ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद धीमा प्रदर्शन दिखाने के बावजूद पाकिस्तान को पटखनी दे दी। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।
IND vs PAK: ढेर हुई पाकिस्तान की बल्लेबाजी
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। अरुंधति रेड्डी और श्रेयंका पाटिल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान टीम 20 ओवर में महज 105/8 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।
हरी जर्सी वाली टीम के लिए निदा डार ने सबसे अधिक 28 (34) रन बनाए। उनके अलावा केवल 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाईं। मुनीबा अली ने 17 (26), सईदा अरूब शाह ने 14 (17) और कप्तान फातिमा सना ने 13 (8) रन बनाए। दूसरी तरफ भारत के लिए अरुंधति ने 3 और श्रेयंका ने 2 विकेट हासिल किए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा, आशा शोभना और रेणुका सिंह को भी एक – एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल
IND vs PAK: धीमी बल्लेबाजी से हासिल किया लक्ष्य
पाकिस्तान ने मिले 106 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई। स्मृति मंधाना (7) के रूप में टीम को पहला झटका महज 18 रन के स्कोर पर लग गया था। मगर इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 43 (44) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
इस साझेदारी के बाद भारत को 3 झटके बैक टू बैक और लगे। शेफाली 32 (35) रन, जेमिमा 23 (28) रन और ऋचा घोष गोल्डन डक पर आउट हो गई। मगर फिर कप्तान हरमनप्रीति सिंह और दीप्ती शर्मा ने 24 (19) रन की पार्टनरशिप कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दीl
हालांकि, मैच खत्म होने के एक गेंद पहले हरमनप्रीत रिटायर हर्ट हो गई, जिसके चलते डेब्यूटेंट संजीवना संजना मैदान पर उतरी और भारत के लिए विजयी रन बनाए। अब भारत को ग्रुप स्टेज का अगले मैच श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को खेलना है।