IND vs PAK: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है, इसी के साथ भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) महामुकाबले को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर किस दिन दोनों देशों के बीच रोमांचक भिड़त देखने को मिलेगी और कहां दोनों देशों के बीच यह लाइव मैच देख सकेंगे? तो आइए जानते है…..
कब होगा IND vs PAK महामुकाबला

दरअसल, आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में 1 फरवरी को इंडिया अंडर-19 टीम का सामना पाकिस्तान (IND vs PAK) अंडर-19 टीम से होगा। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान के लिए बड़ी जीत जरूरी होगी। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कौन है 34 वर्षीय पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर? जो टी20 वर्ल्ड कप में USA के लिए करेंगे डेब्यू
कब और कहां देखें लाइव?
आपको बता दें, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) अंडर-19 टीमों के बीच यह अहम मुकाबला दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 12:30 बजे होगा। फैंस इस मैच को टीवी पर Star Sports और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
शानदार फॉर्म में टीमें
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने सभी मुकाबले जीतकर दमदार फॉर्म दिखाई है, और सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। जबकि पाकिस्तान को इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत अपनी विजयी लय बरकरार रखना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान (IND vs PAK) का अंडर-19 स्तर पर भारत के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा से मजबूत रहा है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: सभी 20 देशों की टीमों का फुल स्क्वाड, ये 4 टीमें जीत सकती हैं ट्रॉफी!
