Posted inक्रिकेट

बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द!, अब इस दिन रिजर्व डे पर होगा मुकाबला

Ind-Vs-Pak-Match-Canceled-Due-To-Rain-Now-The-Match-Will-Be-Held-On-Reserve-Day

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस बार भारत-पाक (IND vs PAK) की टीमों के बीच सुपर-4 का तीसरा मैच खेला जाएगा। इससे पहले हुए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में तो बारिश ने खलल डाला ही था और वह मैच भी रद्द हो गया था। इस बार भारत-पाक (IND vs PAK) की टीमें श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले दोनों के बीच का मुकाबला पल्लेकल में हुआ था। हालांकि इस बार वाले मैच में भी बारिश खेल खराब कर सकती है।

मैच में बारिश के आसार

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेदर डॉट कॉम की वेबसाईट से जानकारी प्राप्त हुई है कि कोलंबो में 80-90 प्रतिशत तक भयंकर बारिश की संभावना है। सुबह के समय तो यह संभावना 100 प्रतिशत यानी बारिश होना लगभग तय है। बारिश के साथ-साथ इस दौरान थंडर स्टॉर्म की भी संभावना है। दिन आगे बढ़ने के साथ ही यहाँ बरसात के कुछ कम होने के चांस हैं, लेकिन भारत-पाक (IND vs PAK) मैच के वक़्त फिर करीब 80 प्रतिशत बारिश के संभावना भी हैं।

भारत-पाक (IND vs PAK) मैच शुरू होने के समय भी करीब 15-20 किमी प्रति घंट की गति से हवा भी चल सकती है। रिपोर्ट में आज के दिन के दौरान आर्द्रता के भी 90 प्रतिशत के आसार जताए हैं। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि आज (10 सितंबर 2023) एक बार फिर तमाम क्रिकेट फैंस के हाथ निराशा लग सकती है। बता दें कि टूर्नामेंट का यह 9वां मैच होने वाला है और भारत को अगले राउन्ड में जाने के लिए इस मुकाबले को जीतना बहुत ही जरूरी भी हो जाता है।

रिजर्व डे पर होगा मैच

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

गौरतलब है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से यह भी कहा गया है कि भारत-पाक (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच के लिए इस बार रिजर्व डे रखा गया है। एसीसी के अनुसार यदि तय दिन में बारिश आती है, तो रिजर्व डे पर मुकाबला वहीं से शुरू होगा, जहां से पिछले दिन खेल रोका गया था। हालांकि यहाँ अब रिजर्व डे पर भी थंडर स्टॉर्म के साथ तकरीबन 80-90 बारिश की आशंका जताई जा रही है। एशिया कप के सुपर-4 लेवल में भारत-पाक इकलौता ऐसा मुकाबला होने वाला है, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। रिजर्व डे इस मैच के अगले ही दिन यानी कि सोमवार (11 सितंबर 2023) को होगा। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या तमाम फैंस इस बार भारत-पाक (IND vs PAK) मैच का लुत्फ उठा पाते हैं या फिर एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगेगी?

 

इसे भी पढ़ें:-

क्रिकेट छोड़ प्लेबॉय बने फिरते हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, भारत को वर्ल्ड कप 2023 जिताने की होगी जिम्मेदारी

श्रीलंका की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर हुआ बड़ा उलटफेर, अब ये 2 टीमों का फाइनल खेलना हुआ तय