Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। मेजबानी को लेकर लम्बे समय तक चले विवाद के बाद अब आखिरकार इस मेगा इवेंट को पाकिस्तान और दुबई में आयोजित करवाया जा रहा है। शेड्यूल के मुताबिक 8 टीमों को 2 अलग – अलग ग्रुप में बांटा गया है।
भारत और पाकिस्तान दोनों चिरप्रतिद्वंदी एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं। ऐसे में फैंस को नाकआउट से पहले ही यह महामुकाबला देखने को मिल जाएगा। आइये आपको इस इवेंट की विस्तार से जानकारी देते हैं।
19 दिन तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। वहीं, भारत को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है। सभी टीमें ग्रुप स्टेज में 3 – 3 मुकाबले खेलेगी। 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल और 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल खेला जाएगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा।
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की बात करें तो दोनों की टक्कर 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, अय्यर-अक्षर-राहुल की एंट्री, शमी का कटा पत्ता
भारत दुबई में खेलेगा सभी मैच
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं। इससे पहले भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद कई दौर की चर्चाओं के पश्चात टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने का फैसला लिया गया।
यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भी दुबई में करवाया जा रहा हैं। वहीं, अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो यह मैच भी दुबई में खेला जाएगा, अन्यथा
खिताबी मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा।
ऐसा है भारत का कार्यक्रम
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम का सामना 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। वहीं, भारत ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 2 मार्च को न्यूलैंड के खिलाफ खेलेगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च, जबकि दूसरे सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को निर्धारित है।