Ind Vs Pak Match Tickets Will Be Available For Just Rs 342

IND vs PAK : इस समय रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम को हराकर शृंखला को 2-0 से आसानी से अपने नाम कर लिया है। इस बीच आईसीसी के आगामी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबरों के मुताबिक इस मैच के लिए केवल 342 रुपयों में इस मैच के लिए टिकट मिल जाएगी।

IND vs PAK : 342 रुपयों में स्टेडियम से देखेंगे मैच

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

आईसीसी का आगामी बाद टूर्नामेंट महिला टी20 विश्व कप 2024 है, जो की बांग्लादेश की मेजबानी में 3 अक्टूबर से खेले जाने थे लेकिन बांग्लादेश में घरेलू हालात अच्छे नहीं थे। जिसके वजह से अब यह टूर्नामेंट में अपने तय समय पर ही यूएई में खेला जाना है। हरमानप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय टीम 4 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

उसके बाद 6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाना है, इस मुकाबले के लिए इक की तरफ से टिकट का मूल्य 15 दिरहम जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 342 रुपये है, वहीं अलग-अलग स्टैन्ड में 25 दिरहम तक जिसकी कीमत 570 रुपये है।

यह भी पढ़ें : केएल राहुल की तूफानी फिफ्टी ने खत्म किया इन 2 बल्लेबाजों का करियर, टीम इंडिया में हमेशा के लिए वापसी पर लगी रोक

भारतीय टीम का पलड़ा भारी

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

3 अक्टूबर से शुरू होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, इस दौरान भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की महिला टीम है। भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करेगी, जबकि 6 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला होना है।

टीम इंडिया तीसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को महिला एशिया कप 2024 की विजेता टीम श्रीलंका के खिलाफ होगा। उसके बाद ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है, अगर इन मुकाबलों में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो टीम को सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर जाएगी। फैंस यह उम्मीद लगाये बैठे है की पुरुष टीम की ही तरह महिला टीम भी कमाल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाएगी।

यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी एक साथ कई मर्दों के साथ बना चुकी हैं संबंध, 70 साल के बूढ़े को भी नहीं छोड़ा, लीक हुई प्राइवेट तस्वीरें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...