Ind Vs Pak
IND vs PAK

IND vs PAK: क्रिकेट फैंस के ऊपर इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का खुमार चढ़ा हुआ है, जहां सभी भारतीय फैंस 10 अलग – अगल टीमों का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा, जिसमें सभी भारतीय फैंस एक बाद फिर एकजुट होकर नीली जर्सी वाली टीम का समर्थन करेंगे।

इस मेगा इवेंट में भी फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले का रहेगा। दरअसल, दोनों चिर प्रतिद्वंदी केवल मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में ही एक एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलते हैं। ऐसे में फैंस को महीनों तक इनके मुकाबले का इंतजार करना पड़ता है। हालांकि, अब भारत – पाकिस्तान के अगले 2 मैचों के बीच 1 महीने का भी गैप नहीं है।

2 बार होगा IND vs PAK का महामुकाबला

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून को ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में आगे भी मुकाबला हो सकता है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के इतर दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच जुलाई में भी मैच खेला जाएगा।

दरअसल, जुलाई में वर्ल्ड चैपियंस लीग खेली जानी है, जिसमें भारत – पाकिस्तान समेत क्रिकेट खेलने वाले 6 सबसे बड़े देश हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में टूर्नामेंट में छह देशों के रिटायर्ड और गैर-अनुबंधित खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। इस बहु प्रतीक्षित टूर्नामेंट 3 जुलाई से शुरू होगा और 13 जुलाई को इसका फाइनल खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:  इन 3 खिलाड़ियों के बिना अधूरी है टीम इंडिया, किसी भी कीमत पर BCCI टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करेगी शामिल 

इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

वर्ल्ड चैपियंस लीग 2024 (World Champions League 2024) के सभी मैच एजबेस्टन में खेले जाएंगे। इसमें हिस्सा लेने वाली 6 टीमों के नाम इंग्लैंड चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियन, वेस्टइंडीज चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस है। टूर्नामेंट का पहला मैच 3 जुलाई को इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा।

वहीं, इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियन के बीच मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

क्या बोले आयोजक?

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

वर्ल्ड चैपियंस लीग 2024 का आयोजन जबावा एंटरटेनमेंट के द्वारा किया जा रहा है। जबावा एंटरटेनमेंट के निदेशक हर्षित तोमर ने इस टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए कहा, “डब्ल्यूसीएल भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता की वापसी कराने के साथ-साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ियों को एक साथ लाने की तैयारी है।”

उन्होंने आगे कहा, “इंग्लैंड हमेशा से क्रिकेट का घर रहा है और जब बर्मिंघम की बात आती है, तो यह कई भारतीय और पाकिस्तानी लोगों का भी घर है। हम वैश्विक स्तर पर प्रशंसकों को दस दिन का क्रिकेट मनोरंजन देने के लिए उत्साहित हैं।”

ये भी पढ़ें: इन 3 वजह से चेन्नई सुपर किंग्स है IPL की बेस्ट टीम, खुद एमएस धोनी रखते हैं हर बात का ख्याल

"