Ind Vs Pak Pakistan Beats India By 128 Runs To Become Champion In Emerging Asia
ind vs pak Pakistan beats India by 128 runs to become champion in Emerging Asia

IND vs PAK: इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल में कल भारत ए और पाकिस्तान ए (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने थी। इस एकतरफा मैच में पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों से रौंद डाला। टॉस जीता था भारतीय टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की पूरी टीम 40 ओवर में केवल 224 रनों पर ही सिमट गई।

पाकिस्तान ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत ए और पाकिस्तान ए (IND vs PAK) की टीमें कल इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद दमदार रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों सईम अय्युब (59) और साहिबजादा फरहान (65) ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इनके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए तय्यब ताहिर ने महज 71 गेंदों में ताबड़तोड़ 108 रन ठोके। इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने ने 50 ओवर में 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 के लिए चुनी 19 खिलाड़ियों की टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को दी कप्तानी, तो इनकी करवाई वापसी

भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

पाकिस्तान द्वारा मिले 353 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर्स अभिषेक शर्मा (61) और साईं सुदर्शन (29) ने ठीक-ठाक शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 64 रन जोड़े। हालांकि इन दोनों के बाद केवल कप्तान यश धुल (39) ही थोड़ा संघर्ष कर सके। इन तीनों बल्लेबाजों को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। पाकिस्तान की तरफ से सुफियान मुकीम ने तीन विकेट चटकाए। इस तरह पाकिस्तान ने भारत (IND vs PAK) को 128 रनों से हराकर इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीत लिया।

अचानक हुआ बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ऋषभ पंत, IPL 2024 भी नहीं खेलेंगे

"