'हम लोग हैरान नहीं….' पाकिस्तान को रौंदने के बाद खुशी से झूमे रोहित शर्मा, विराट समेत इन खिलाड़ियों को बताया हीरो

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज 23 फरवरी को खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और 241 रनों पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 244 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। इसी कड़ी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की इस शानदार जीत का श्रेय विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों को दिया है।

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

पाकिस्तान (IND vs PAK) के 241 रनों का पीछा करने उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम को तेज़ शुरुआत देने के लिए गिल के साथ मैदान में उतरे लेकिन मात्र 20 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद विराट कोहली के शतक और शुभमन गिल ने 46 रन के साथ श्रेयस अय्यर के अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली का कैच छोड़ने पर नसीम शाह पर बिगड़े हारिस रऊफ, खुलेआम दे डाली मां-बहन की गाली

हम हैरान नहीं……

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

पाकिस्तान (IND vs PAK) पर शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हमने गेंद से शुरुआत की वह शानदार थी। हम जानते थे कि रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर होता है। हमने रन बनाने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। इसका श्रेय अक्षर, कुलदीप और जडेजा को जाता है। रोहित ने आगे कहा कि हार्दिक, शमी और हर्षित ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे भी नहीं भूलना चाहिए। हमने इस फार्मेंट में एक साथ बहुत खेला है। कई बार यह काफी मुश्किल हो सकता है। इसी के साथ उन्होंने अक्षर और कुलदीप के प्रदर्शन की सराहना की।

आगे हिटमैन ने किंग कोहली के लिए कहा कि उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत पसंद है। वह मैदान पर खेलना पसंद करते हैं। हमने पिछले कुछ सालों में उसके साथ ऐसा होते देखा है। ड्रेसिंग रूम में लोग हैरान नहीं हैं। साथ ही उन्होंने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उनकी हैमस्ट्रिंग अब ठीक है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में खेलने वाले इस खिलाड़ी पर गौतम गंभीर का फूटा गुस्सा, न्यूजीलैंड मुकाबले से किया बाहर