IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती हैं, तो दर्शकों को एक बेहद धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों का असर क्रिकेट के मैदान पर भी बखूबी नजर आता है। खिलाड़ी इस मैच के दौरान अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं। और तो और, दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैच से पहले बकायदा निर्देश दिए जाते हैं कि फाइनल भले हार जाओ मगर यह मैच हरिगज मत हारना। इसी बीच पिछले दिन अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित विश्व खेलों के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।
पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीता स्वर्ण पदक

बीते दिन अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित विश्व खेलों के फाइनल में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट टीम आमने सामने थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर एक सौ 184 रन बनाए। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने महज 15वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा कर लिया। वहीं टीम इंडिया को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। साथ ही आपको बताते चले कि उधर भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता।
यह भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप हो रहा एमएस धोनी का यह धाकड़ बल्लेबाज,टीम को कर रहा बार-बार निराश
भारत-पाकिस्तान अब एशिया कप में होंगे आमने-सामने

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। गौरतलब है कि BCCI और PCB के बीच चले लंबे विवादों के बाद इसे मंजूरी मिली। इसका आगाज 30 सितंबर को होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की उम्मीद होती है। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। देखना है इस मुकाबले में जीत किसकी होती है।
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया रवाना, 3-0 से भारत की हार पक्की