IND vs PAK : 19 जुलाई से क्रिकेट की एक बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है और पहले ही दिन इस टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान की टीम एक-दूसरे के आमने- सामने होंगी। कुछ दिन पहले ही अभी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रन से हराकर पाकिस्तानी टीम को बाहर करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वहीं हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लिजेंड 2024 टूर्नामेंट जिसमें रिटायर खिलाड़ियों ने भाग लिया था, इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी अब फिर भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है।
IND vs PAK : इस टूर्नामेंट में होगा मैच
जैसा की हमने आपको बताया कल 19 जुलाई को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम एक बाद फिर भिड़ने को तैयार है। इस बार पुरुषों की टीम नहीं बल्कि महिलाओं की टीम पाकिस्तान के सामने होंगी। 19 जुलाई से श्रीलंका की मेजबानी में महिला एशिया कप 2024 का आयोजन होना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की महिला टीम एक दूसरे से मैच खेलेंगी।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला भारतीय टीम की कोशिश पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने पर होगी। जब दोनों टीमें एशिया कप के मैच पर पिछली बार आमने-सामने आई थी, उस समय टीम इंडिया को पाकिस्तान के सामने हार झेलनी पड़ी थी। अब भारत की टीम पाकिस्तान को मात देकर पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर के गुड्डू भैया के घर गूंजी किलकारी, ऋचा चड्डा ने बेटी को दिया जन्म, बेबी गर्ल की पहली तस्वीर आई सामने
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
विमेंस एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के महिला टीम के बीच खेले जाने वाले मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसको लेकर फैंस के बीच खूब बातचीत की जा रही है। कुछ फैंस इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन की संभावना व्यक्त कर रहे है।
कुछ फैंस का यह कहना है की भारतीय टीम (Team India) के प्लेइंग इलेवन में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अतिरिक्त धाकड़ खिलाड़ी स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटील और आशा शोभना जैसी स्टार खिलाड़ी शामिल हो सकती है। आइए देखते है इस मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता,हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स,रिचा घोष,दीप्ति शर्मा,श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: गौतम गंभीर को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने एक साथ उनकी इन 5 डिमांड को मानने से कर दिया इनकार