Ind Vs Pak Team India'S Playing Xi Against Pakistan Will Be Like This In World Cup 2023, 5 Batsmen

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाला क्रिकेट मैच आज की तारीख में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कोई क्रिकेट मुकाबला है। जब-जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम में आपस में भिड़ती है, तब-तब रोमांस अपनी सारी हदें पार कर देता है। इस समय दोनों टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान श्रीलंका में आमने-सामने हैं। हालांकि उनके बीच का पहला मैच रद्द हो गया और दूसरा मैच भी रद्द की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन इसके बाद फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 14 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप 2023 के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें गुजरात के अहमदाबाद में आमने-सामने भिड़ने जा रही है। जिसको लेकर भारत की तैयारी भी पूरी हो चुकी है।

भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव

Team India
Team India

आपको बताते चलें कि श्रीलंका में एशिया कप 2023 के दौरान लंका की पिचों की परिस्थिति के अनुसार भारतीय टीम (Team India) को पाकिस्तान की टीम (IND vs PAK) के सामने 8 बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरना पड़ा। जिसके कारण से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी टीम में मौका मिल गया। लेकिन अहमदाबाद की पिच श्रीलंका की पीछे से थोड़ी अलग होने वाली है, जिसके कारण टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। यह बात कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा अच्छी तरह जानते हैं।

इसी कारण इस मैच में पांच टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और दो ऑलराउंडर के साथ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान (IND vs PAK) के सामने खेल सकती है। यदि पांच बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के रूप में दो ऑलराउंडर भी इस महा मुकाबला के अंतर्गत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

Team India
Team India

गौरतलाप है कि श्रीलंका में जहां हालात को देखते हुए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका मिला था। वहीं अहमदाबाद में उनके स्थान पर फिर से मोहम्मद शमी को टीम में लिया जाएगा। जिसके कारण जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी यह तीन पेसर भारत की टीम की बैकबोन बनने वाले हैं। इन सबके अलावा स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

 

इसे भी पढ़ें:- 

टूट गया एशिया कप जीतने का सपना, रद्द होने के बाद तो दूर, पाकिस्तान से जीतने के बाद भी भारत नहीं खेल पाएगा फाइनल