Ind-Vs-Pak-There-Is-A-Threat-Of-Cancellation-Of-Matches-Between-India-And-Pakistan-In-Asia-Cup

IND vs PAK : एशिया कप 2023 को शुरू होने में अब बस चंद दिन ही शेष है,एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है,हालांकि मुकाबलें पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों जगह खेले जाएंगे। एशिया कप के 4 मुकाबलें पाकिस्तान में खेले जाएंगे,वहीं बाकी के 9 मुकाबलें श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया एशिया कप में अपने सभी मुकाबलें श्रीलंका में खेलेगी।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक बार फिर से भिड़ने को तैयार है,दोनों के बीच होने वाले इस मुकाबलें को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है लेकिन ऐसी भी खबरें है की भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबलन रद्द हो सकता है इसकी वजह चिंतित करने वाली है,आगे हम उसी पर चर्चा करने वाले है।

इस वजह से रद्द हो सकता है भारत और पाक का मैच

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में 2 सितंबर को लीग स्टेज में मुकाबला खेला जाना है। इसी बीच ऐसी खबर सुनने को मिल रही है की भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला रद्द हो सकता है। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला किसी राजनीतिक कारण से नही बल्कि बारिश की वजह से रद्द हो सकता है। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी शहर मे खेला जाना है। जहां पर मुकाबलें के दिन AccuWeather के रिपोर्ट के अनुसार 40 प्रतिशत बारिश हो सकती है। इसी तरह से कैंडी शहर में मुकाबलें के एक दिन पहले भी बारिश की 51 प्रतिशत संभावना है,ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है,तो इस मुकाबलें का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के अरमान भी बारिश की भेंट चढ़ जाएंगे।

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया से गद्दारी कर इस देश के लिए खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी! न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू कर गेंदबाजों कर दी जमकर कुटाई

6 देशों के बीच ओडीआई फॉर्मेट में होगा एशिया कप

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

इस बार के एशिया कप में भी पिछले साल की तरह ही 6 देश हिस्सा ले रहे है। हालांकि पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और इस बार का एशिया कप ओडीआई फॉर्मैट में खेला जाएगा। एशिया कप में 3-3 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमे एक ग्रुप में टीम इंडिया,पाकिस्तान और नेपाल है,जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका,बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें अगले स्टेज यानि सुपर 4 में चली जाएंगी। वहीं सुपर 4 की टॉप 2 टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल होगा। इससे पहले जब एशिया कप ओडीआई फॉर्मेट में खेला गया था,तब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फाइनल मेहराकर खिताब अपने नाम किया था। वह 2018 का एशिया कप था,जिसे दुबई में आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़े,,शिखर धवन के बाद उनके सबसे अच्छे दोस्त का करियर बर्बाद करने पर तुली BCCI, डेब्यू से पहले ही बंद किये रास्ते

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...