IND vs PAK: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 राउंड की शुरुआत हो चुकी है। राउंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को बहुत ही आसानी से हरा दिया। पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला भारतीय टीम (IND vs PAK) के खिलाफ 10 सितंबर 2023 को खेलना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए कल के मैच में पाकिस्तान के एक स्टार तेज गेंदबाज को इंजरी आई है। जिसके कारण वह बॉलर शायद भारत (IND vs PAK) के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर भी हो सकता है।
बाहर होगा ये तेज गेंदबाज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत-पाक (IND vs PAK) मैच से पहले सुपर 4 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मैच में पाकिस्तान के घातक स्टार गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। हालांकि मुकाबले के 11वें ओवर में यह खिलाड़ी फील्ड पर वापस भी आ गया और उन्होंने कुछ ओवर बॉलिंग भी की थी, लेकिन इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए सभी टीमें अपने तमाम खिलाड़ियों को फिट रखना चाहती है।
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में नसीम शाह को पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट रेस्ट दे सकती है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच अक्सर हाई वोल्टेज वाले ही होते हैं। पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में अपने पहले मुकाबले को जहां आसानी से जीत लिया है। वहीं उनकी टीम गेंदबाजी में बहुत ही ज्यादा कमाल का प्रदर्शन कर रही है। बिना नसीम के भी भारतीय बल्लेबाजों को बड़े स्कोर से रोक सकते हैं।
भारत-पाक मैच से पहले के समीकरण

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तानी (IND vs PAK) की टीमें इस टूर्नामेंट में पहले भी आपस में भीड़ चुकी हैं। हालांकि, वह मैच बारिश के कारण से रद्द भी हो गया था। वहीं पाक टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम भी बन चुकी है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट भारतीय टीम के खिलाफ अपने एक तेज गेंदबाज को इत्मीनान से रेस्ट दे सकती है। जिससे कि आने वाले बड़े मैचों में उनका पेस अटैक पूरी तरह से फिट तथा फ्रेश रहे।
पाकिस्तान टीम का सक्वाड:- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, फखर जमान, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
इसे भी पढ़ें:-