Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारतीय सरजमीं पर किया जाना है और मेजबान होने के नाते टीम इंडिया को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब इस मेगा इवेंट को शुरू होने में एक महीने से भी कम समय शेष है। ऐसे में सभी टीमों ने अपनी अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की।
हालांकि, वर्ल्ड कप के लिए चयनित स्क्वाड को फैंस का काफी मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है। कुछ फैंस संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को नजर अंदाज करने के कारण नाराज हैं, तो कुछ का कहना है कि आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे सूर्यकुमार यादव को स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाना चाहिए था।
अभी स्क्वाड में हो सकते हैं बदलाव

भारतीय चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा भले ही वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन आईसीसी के नियमों के तहत अभी भी टीम में बदलाव हो सकते हैं। सभी देशों को अपने में आखिरी बदलाव करने की तारीख 27 सितंबर दी गई है। इसलिए आने वाले दिनों में भारतीय स्क्वाड में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासकर उन खिलाड़ियों को बतौर बैकअप शामिल किया जा सकता है, जो पिछले कुछ समय से लगातार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। हालिया मीडिया रिपोर्ट में कुछ खिलाड़ियों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हे भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि वे खिलाड़ी कौन हैं।
ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं वर्ल्ड कप की स्क्वाड का हिस्सा

वर्ल्ड कप की स्क्वाड का ऐलान होने के बाद से ही फैंस कुछ खिलाड़ियों के साथ हो रही नाइंसाफी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा रहे थे। मगर अब प्रमुख भारतीय अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में रिजर्व प्लेयर के रूप में भी शामिल किया जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली चीज यह है कि युजवेंद्र चहल बैकअप खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी इस मामले पर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है –

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।
यह भी पढ़ें: टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर