भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम ने भारतीय टीम को हराकर जीत अपने नाम दर्ज की। वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया ने टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बातबड़तोड़ पारी खेली और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पप 211 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर और रॉसी वान डर डुसें के लिए कुछ छोटा साबित हुआ। इस मैच में ऐसा हुआ जो इससे पहले कभी भी टी20 सीरीज में भी देखने को मिला है। बता दें IND vs SA के इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से छक्कों की जमकर बरसात हुई और एक नया इतिहास बन गया है। आइये बताते है इस नए रिकॉर्ड के बारे में।
IND vs SA टी20 सीरीज के पहले मैच में बना ये अनोखा रिकॉर्ड

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बीते दिन यानी 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। जहां पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम को 212 रनों का टारगेट दिया। लेकिन इस मैच के बाद एक नया रिकॉर्ड बन गया है जो टी20 सीरीज इतिहास में कभी नहीं हुआ। बता दें दोनों टीमों ने मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर छक्कों की बरसात कर दी, जिसे देखकर फैंस भी काफी ज्यादा खुश नजर आए।
मैच में हुई लगी छक्कों की बौछाल, इन खिलाड़ियों ने जड़ा छक्का

बता दें भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टी20 सीरीज के इतिहास में पहली बार ऐसा देखे को मिला है जब मैदान पर दोनों टीमों के बीच छक्कों को लेकर जंग देखने को मिली हो। जहां इस मैच में कुल 28 छक्के दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जड़े, जिससे स्टेडियम का माहौल कुछ अलग ही तरह का दिखा। मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जहां 14 छक्के अपनी पारी में ठोके। तो वहीं जवाबी हमला करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी 14 छक्के जड़ सके। ऐसे में एक मैच में छक्कों के दो रिकॉर्ड टूट गए।

सबसे पहला रिकॉर्ड ये है कि पहली बार इंटरनेशन टी20 की एक पारी में चार भारतीय बल्लेबाजों ने 3 या उससे ज्यादा छक्के जड़े। इस मैच में ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन छक्के जड़े। वहीं कप्तान ऋषभ पंत केवल 2 गगनचुंबी छक्के लगा सके। इसके अलावा वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर और रासी वान डर डुसें ने 5-5 और ड्वेन प्रीटोरियस ने 4 छक्के जड़े। इस तरह मैच में कुल 7 खिलाड़ियों ने 3 या उससे ज्यादा छक्के जड़े। ऐसा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि 7 खिलाड़ियों ने कम से कम 3 छ्क्के जड़े।
साउथ अफ्रीका ने पहला मुकाबला किया अपने नाम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम यानी साउथ अफ्रीका के नाम रही। जहां मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 गेंदों और 7 विकेट शेष रहते ही ये मुकाबला अपने नाम किया। तो वहीं भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम में कुछ बदलाव करते हुए मैच में जीत हासिल करने के इरादे से उतरते दिखाई देंगे।