Ind Vs Sa

IND vs SA: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलती नजर आ रही है जो बहुत जल्द ही समाप्त होने वाला है. इसके बाद 2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी है जहां इस साल के अंत में भारत को दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप जा सकती है.

साथ ही साथ भारत के कई स्टार और मैच विनर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होगें, जिन्होंने कई मौके पर भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. सबसे अच्छी बात यह है कि अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में नजर आ सकते.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इन खिलाड़ियों का चयन पक्का

Ind Vs Sa

इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है जहां दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को टीम की जिम्मेदारी दी जाएगी जहां माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, उन खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है, जिसमें माना जा रहा है कि भारत की जर्सी में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी भी नजर आएंगे.

रोहित के इन चहेते को मिलेगा मौका

Ind Vs Sa

इस सीरीज (IND vs SA) में कप्तान शर्मा के फेवरेट खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जहां वनडे में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे.

हालांकि यह सीरीज इस साल के अंत में खेली जानी है जिससे पहले अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो फिर उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा. रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं इसलिए इस फॉर्मेट की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव या फिर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों का प्रदर्शन आगे उनकी रुपरेखा तय करेगा जिससे पता चलेगा कि आगे उन्हें मौका देना है या नहीं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए अभी भारत के स्क्वाड का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: रोहित शर्मा बाहर, कोहली – जडेजा बरकरार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल