Ind-Vs-Sa-16-Indian-Players-Shortlisted-For-Africa-Tour
IND vs SA

IND vs SA: साल 2024 देखा जाए तो भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा रहा जहां टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. साल 2025 में देखा जाए तो टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को कई चुनौती का भी सामना करना है.

दरअसल साल 2025 के अंत में नवंबर-, दिसंबर तक टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) का दौरा करना है, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड में ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो इस सीरीज में धमाल मचाते नजर आएंगे.

IND vs SA: टीम में नजर आएंगे ये खिलाड़ी

Ind Vs Sa

 

दरअसल टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. 2025 के अंत में खेली जाने वाली इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद उनके भविष्य को लेकर बीसीसीआई उनसे बात कर सकती है.

ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है जिन्हें इस फॉर्मेट का अगला कप्तान भी माना जा रहा है. इसके अलावा माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑलराउंडर की एक मजबूत टीम इंडिया खेलती नजर आएगी जिसमें हार्दिक समेत कई धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल होंगे.

IND vs SA के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

Ind Vs Sa

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की वापसी! ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल, पराग-रिंकू का भी टेस्ट डेब्यू