Ind Vs Sa India Suffered A Shameful Defeat By South Africa Lost The First Test By An Innings And 32 Runs

IND vs SA: सेंचूरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थी। साउथ अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले को एक पारी और 32 रनों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 245 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी 408 रनों पर समाप्त की। 163 रनों से पिछड़ी भारतीय टीम की दूसरी पारी और भी निराशाजनक रही। विराट कोहली (Virat Kohli) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम रहा। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने दो (IND vs SA) मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली।

पहली पारी में लड़खड़ाई भारतीय टीम

Kl Rahul Ind Vs Sa
Kl Rahul Ind Vs Sa

बॉक्सिंग टेस्ट के तहत भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) 26 दिसंबर को सेंचूरियन के मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलने आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने अपने तीन विकेट केवल 24 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। विराट कोहली (38) और श्रेयस अय्यर (31) ने टीम को संभाला। वहीं इनके आउट होने के बाद केएल राहुल ने बेहतरीन शतक जड़ा। उनकी पारी के बावजूद भारतीय टीम की पहली पारी 245 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबादा ने 5 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिग बैश लीग में मैक्सवेल ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया कोहराम, सिर्फ इतने रन देकर चटकाए 3 विकेट

साउथ अफ्रीका ने बनाया था विशाल स्कोर

Dean Elgar Ind Vs Sa
Dean Elgar Ind Vs Sa

टीम इंडिया द्वारा पहली पारी में बनाए 245 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को तब करारा झटका लगा, जब चोट के चलते कप्तान तेम्बा बवुमा बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। ऐसे में ऐडन मारक्रम पारी की शुरुआत करने आए। हालांकि वह केवल 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी (28) ने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 185 रन ठोके। उनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज मार्को यान्सन ने भी 84 रनों का योगदान दिया। इन पारियों के दम पर मेजबान टीम ने पहली पारी में भारत के सामने 408 रन बनाने के साथ 163 रनों की बढ़त ली।

विराट कोहली ने अकेले ही लड़ी लड़ाई

Virat Kohli Ind Vs Sa
Virat Kohli Ind Vs Sa

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) द्वारा पहली पारी में 163 रनों की ली गई बढ़त का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को एक बार फिर बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले रबादा के शिकार बने। यशस्वी जयसवाल 5 रनों के स्कोर पर चलते बने। शुभमन गिल (26) ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हुआ, वह भारत के ऑलआउट होने के साथ ही खत्म हुआ। कोहली (76) आखिर तक क्रीज पर डटे रहे मगर उन्हें अन्य किसी भी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला। आखिर में भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 131 रन बनाकर ढेर हो गई। उन्होंने पारी और 32 रनों से यह मुकाबला गंवा दिया।

 

भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा कोई मैच