Ind Vs Sa
IND vs SA

IND vs SA: बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय फैंस का 13 वर्षों का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 176/7 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में प्रोटियाज टीम निर्धारित 20 ओवर में 169/8 रन ही बना पाए। आइये आपको इस महामुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs SA: भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव सस्ते में पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद विराट कोहली ने पहले अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और फिर शिवम दुबे के साथ मिलकर 33 गेंदों में 57 रन की पार्टनरशिप निभाई।

यही वजह है कि भारत ने ने 20 ओवर में 176/7 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट ने 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 (31) और शिवम दुबे ने 27 (16) रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, दूसरे ही ओवर में उड़ाई अफ्रीकी बल्लेबाज की गिल्ली: VIDEO

IND vs SA: रोमांचक रही दक्षिण अफ्रीका की रन चेस

Team India
Team India

भारत से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। 12 रन के स्कोर पर उनके 2 विकेट गिर चुके थे। मगर इसके बाद क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। वहीं, हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेलते हुए मैच को लगभग दक्षिण अफ्रीका की झोली में डाल दिया था। हालांकि, हेनरिक के आउट होते ही पूरी प्रोटियाज टीम बिखर गई।

डी कॉक ने 21 गेंदों पर 31 रन, क्लासेन ने 27 बॉल में 52 रन और डेविड मिलर ने 17 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया। दूसरी तरफ भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2 – 2 एवं अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : अर्धशतक जड़ने के बावजूद विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर आपको भी आ जाएगा गुस्सा

"