IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 श्रृंखला 1 – 1 से बराबर है। पहले मुकाबले को भारत ने 61 रन, जबकि दूसरे मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम किया। ऐसे में अब दोनों ही टीमें बुधवार को खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज (IND vs SA) में अजेय बढ़त बढ़ाना चाहेंगे। इसी क्रम में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
संजू – तिलक करेंगे ओपनिंग
युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैचों (IND vs SA) में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी घटिया खेल दिखाया था। ऐसे में अगले मुकाबले में उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। उनके स्थान पर संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा पारी का आगाज कर सकते हैं।
मिडिल आर्डर में भी होगा बदलाव
IND vs SA: तिलक वर्मा के ओपनिंग करने से मिडिल आर्डर थोड़ा कमजोर हो सकता है, जिसे पूरा करने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण युवा हरफनमौला खिलाड़ी रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। वे हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को मध्यक्रम संभाल सकते हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में बदलाव की आशंका बेहद कम है।
गेंदबाजी में नहीं बदलाव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 (IND vs SA) भारत को जोहानसबर्ग में खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव की संभावना काफी कम है। हालांकि, अर्शदीप सिंह और आवेश खान की जोड़ी को हार्दिक पांड्या के अलावा रमनदीप सिंह का भी साथ मिलेगा। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में भी एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल की तिकड़ी को मौका मिल सकता है।
ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI –
संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
यह भी पढ़ें: कोहली की दोस्ती भी मोहम्मद सिराज की नहीं बचा पाई जगह, पर्थ टेस्ट से हुए बाहर, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस