IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 17 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है। इसी बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर पहले वनडे में शामिल तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकते है, जिनका प्रदर्शन पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। आइए जानते है कौन है वो 3 खिलाड़ी जिन्हें दूसरे वनडे से बाहर कर सकते है गौतम गंभीर…..
इन 3 खिलाड़ियों को दूसरे वनडे मैच से बाहर करेंगे गौतम गंभीर

1. ऋतुराज गायकवाड़
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का है, लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ रांची वनडे (IND vs SA) में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। भारत की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों में महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले गौतम गंभीर गायकवाड़ को बाहर का रास्ता दिखा सकते है।
यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे से पहले फैंस को मिली खुशखबरी, शुभमन गिल साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी
2. वाशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का है, ऋतुराज की तरह वाशिंगटन सुंदर भी पहले वनडे मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। सुंदर को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे। बल्लेबाजी में उन्होंने 19 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए तो वही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी सबको निराश किया। उन्होंने इस मैच (IND vs SA) में 3 ओवर में 18 रन देकर एक भी विकेट नही लिया। ऐसे में दूसरे वनडे से उनका भी पत्ता साफ होते नजर आ रहा है।
3. प्रसिद्ध कृष्णा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का है, जो पहले मैच में अपने स्पेल के दौरान संघर्ष करते नजर आए थे। आपको बता दें, प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में 7.2 ओवर में 48 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट लिया। ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच (IND vs SA) में गौतम गंभीर उनकी जगह किसी दूसरे पेसर को आजमा सकते है।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर संग अफेयर की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, बोलीं – मुझे पसंद है……
