IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीती, तो वही वनडे सीरीज भारत के नाम रही। अब सबकी नजरें टी20 मुकाबले पर है, शुभमन गिल की वापसी के साथ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव हो सकते है। आइए जानते है पहले टी20 मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव……
पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल की टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी होने जा रही है, और वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते है। ऐसे में माना जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। विकेटकीपर की भूमिका में जीतेश शर्मा नजर आ सकते है। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया संतुलित संयोजन के साथ उतरने की तैयारी में होगी, जिसने तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। इसी के साथ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें: रायपुर ODI पर ICC का बड़ा एक्शन, टीम इंडिया पर ठोका भारी जुर्माना, वजह जानकर चौंक जाएंगे
हार्दिक पांड्या की हो सकती है वापसी
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शुभमन गिल के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है, आपको बता दें, ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि अब दोनों पूरी तरह फिट है और वापसी करने जा रहे है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग XI
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इसे लेके कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इन तीन खिलाड़ियों की जगह है पक्की, खुद BCCI भी नहीं कर सकती इनकार
