IND vs SA: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। इस श्रृंखला का अंतिम मैच 1 से 5 नवंबर तक मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है। मगर इसके लिए बीसीसीआई से टेस्ट स्क्वाड से इतर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जो जल्द ही दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के लिए रवाना होगी।
IND vs SA: मैदान पर उतरेगी बेस्ट प्लेइंग XI
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी20 मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है। प्रोटियाज टीम इस श्रृंखला को जीत भारत से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कार्यवाहक हेडकोच वीवीएस लक्ष्मण अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतरना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में इन 3 गुनहगारों को माफ नहीं करेंगे गौतम गंभीर, मुंबई मैच से पहले टीम इंडिया से निकाला बाहर
इस खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
दक्षिण अफ्रीका दौरे (IND vs SA) के लिए 3 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रमनदीप सिंह और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा का विजयकुमार व्यशाक एवं यश दयाल ये तीन प्लेयर्स हैं।
रमनदीप ने इमर्जिंग एशिया कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं, यश दयाल भी अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा लम्बे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अभिषेक शर्मा के स्थान पर तिलक वर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –
संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल।
भारत की फुल स्क्वाड –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।