Rohit Sharma
Rohit Sharma

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल बारबाडोस में खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। मगर यह फैसला बड़ी भूल साबित हो रहा है। पारी के दूसरे ओवर में ही टीम इंडिया (Team India) के दो बड़े विकेट गिर चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं। इन दोनों का शिकार दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने किया है।

IND vs SA: सस्ते में आउट हुए हिटमैन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के अंतिम मैच में 92 रन और फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भी उनके बल्ले से बड़ी इनिंग की उम्मीद थी। मगर ऐसा नहीं हो सका।

हिटमैन 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केशव महाराज के खिलाफ स्वीप करने के चक्कर में उन्होंने स्क्वायर लेग पर तैनात हेनरिक क्लासेन को अपना कैच थमा दिया।

यह भी पढ़ें : ‘इनके लिए ख़िताब जीत जाओ….’ वीरेंद्र सहवाग ने इस खास शख्स के लिए लगाई टीम इंडिया से जीत की गुहार

IND vs SA: ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव भी हुए ढेर

Keshav Maharaj
Keshav Maharaj

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह टूर्नामेंट ठीक थक गया। मगर फाइनल में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घुटने टेक दिए हैं। वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ऋषभ ने भी केशव महाराज के खिलाफ स्वीप शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले का टॉप एज लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई थी।

वहीं, सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। वे पारी के पांचवें ओवर में कगिसो रबाडा के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बॉउंड्री के पास कैच आउट हो गए। इस समय भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 39/3 है।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से पंगा लेना इन 2 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

"