IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, अब तक इस श्रृंखला के तीन मुकाबले हो चुके है, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई है। अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम चौथे टी20 में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। आइए जानते लखनऊ में होने वाले टी20 मुकाबले में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI……
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

दरअसल, अब तक खेले गए तीन टी20 मैचों में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। गिल इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है, साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ जारी इस सीरीज में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। ऐसे में माना जा रहा है कि लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मैच से उनका पत्ता कट सकता है और उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन मैच में गिल महज 28,0, और 4 रन ही बना पाए है। ऐसे में चौथे टी20 में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले भारतीय खिलाड़ी की वाइल्ड कार्ड एंट्री, आखिरी मिनिट में लिस्ट में जुड़ा नाम
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों को मौका
वही नंबर 3 (IND vs SA).पर कप्तान सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभालते नजर आ सकते है, हालांकि वह इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है, वह लगातार बतौर बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे है। इसके अलावा नंबर चार पर तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है, इसके अलावा लोवर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या शिवम दुबे और जीतेश शर्मा नजर आ सकते है।
गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को मौका
चौथे टी20 (IND vs SA) मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी विभाग का जिम्मा कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट झटके थे। इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग का मोर्चा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह संभाल सकते है।
IND vs SA: चौथे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा,अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि चौथे टी20 मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: वानखेड़े में मेसी का भव्य स्वागत, सचिन तेंदुलकर से मुलाकात ने बनाया शाम को यादगार
