IND vs SA : इस साल नवंबर में भारतीय टीम को 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 से 15 नवंबर के बीच यह सीरीज खेली जानी है। इस दौरान फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच अभी से भारतीय टीम के दल को लेकर अपनी-अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है। प्रशंसकों का यह मानना है की भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
IND vs SA :ये बड़े खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर रह सकते है। दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में शामिल टीम के रेग्युलर खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है।
क्योंकि इस सीरीज के समाप्त होने के ठीक एक हफ्ते के बाद 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी है। ऐसे में टेस्ट स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
8 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली टीम इंडिया के दल में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। प्रशंसकों का यह मानना है की टीम में खलील अहमद, हर्षित राणा, मयंक यादव तथा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा क्रिकेटरों को मौका दिया जा सकता है।
वहीं ऐसी चर्चा भी चल रही है की स्टार हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के दल का हिस्सा हो सकते है। आइए देखते है भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
IND vs SA : टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा,हार्दिक पांड्या,शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर,वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई,खलील अहमद,अर्शदीप सिंह,मयंक यादव,हर्षित राणा