IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे, अब उनके बाद दूसरे टेस्ट मैच से पहले तीन और खिलाड़ी इंजरी के कारण अस्पताल पहुंच गए है। आइए जानते है कौन है ये तीन खिलाड़ी…..
शुभमन गिल के बाद अब ये 3 स्टार खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल

कोलकाता टेस्ट (IND vs SA) मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे, जिसके चलते दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी बड़ा झटका लगा हैं। उनके तीन खिलाड़ी इंजरी के चलते कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले टेस्ट के हीरो रहे मार्को जानसेन, साइमन हार्मर और केशव महाराज अस्पताल पहुंच गए है।
बताया जा रहा है कि तीनों खिलाड़ी नियमित हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे, हालांकि अस्पताल पहुंचे की सटीक वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल इनकी फिटनेस को लेकर भी अनिश्चिता बनी हुई है। तीनों ने कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम को खूब परेशान किया था, ऐसे में उनके बाहर होने पर कप्तान टेम्बा बावुमा और दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ सकती है। इससे पहले कगिसो रबाडा भी चोट के कारण कोलकाता टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: रवींद्र जडेजा होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान? सामने आया नया अपडेट
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA) से पहले दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान टेम्बा बावुमा आगामी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मार्को जानसेन की जगह फिट हो चुके कगिसो रबाडा को मौका दे सकते है। इसके अलावा साइमन हार्मर की जगह सेनुरन मुथुसामी को मौका मिल सकता है। हालांकि चयनकर्ता केशव महाराज की जगह किसको मौका देंगे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में ये तीनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: आउट होने पर मैदान में ऐसी हरकत कर बैठे बाबर आजम, ICC ने सुनाई बड़ी सजा
