IND vs SA: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह शुभमन गिल की कप्तानी में कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्थ है। गिल की कप्तानी में वनडे सीरीज में टीम इंडिया को बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच अगले महीने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने भारत के कप्तान और उपकप्तान चुन लिए है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से……
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फ्लॉप हुए शुभमन गिल

टीम इंडिया इन दिनों शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में भारत को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। जिसके बार उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे है, इन सब के बीच भारत के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान का चयन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी में रिंकू सिंह का गदर, 273 बॉल में ठोक डाले ऐतिहासिक रन, जड़ा करियर का बेस्ट स्कोर
IND vs SA वनडे सीरीज के लिए भारत के कप्तान- उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के हाथों सौंपी गई थी, हालांकि कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल की कप्तानी वाली टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। जिसके बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे है, हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर पहले ही यह साफ कर चुके है गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को वे लंबा मौका देंगे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल और अय्यर ही कप्तानी और उपकप्तानी की भूमिका में नजर आ सकते है।
कब और कहां खेली जाएगी IND vs SA वनडे सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होने जा रहा है, जिसके लिए अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आ रही है।
- 1st ODI 30 नवंबर 2025, रांची 1:30 PM
- 2nd ODI 3 दिसंबर 2025, रायपुर 1:30 PM
- 3rd ODI 6 दिसंबर 2025, विशाखापत्तनम 1:30 PM
यह भी पढ़ें: इधर शुभमन गिल की कप्तानी में मिली टीम इंडिया को हार, उधर रातोंरात बोर्ड ने चुना नया ODI कप्तान
