2. रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाया है। उनकी गेंदबाजी में वो जादु है जो किसी भी बल्लेबाज को धूल चटाने का दम रखती है। वहीं अश्विन ने 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है , जिसमें उन्होंने 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। हालांकि आश्विन अब सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेलते हैं और वो भारत के लिए ,मुख्य टेस्ट गेंदबाज के रूप में खेलते हैं।
इसके साथ ही अश्विन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.8 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 61 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन इस बार की टी20 सीरीज में अश्विन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।