Ind Vs Sa T20 Series में नही हुआ है चयन, Team India में वापसी लग रही है नाममुकिन
IND vs SA T20 Series में नही हुआ है चयन, Team India में वापसी लग रही है नाममुकिन

आपने वो मुहावरा तो सुना ही होगा कि मेहनत करने वालों की हार नहीं होती, लेकिन ये मुहावरा भारतीय क्रिकेट टीम में अब फिका पड़ता नजर आ रहा है। जहां कई खिलाड़ी अपने दमदार और प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते खूब नाम कमा रहे है तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपने खराब फॉर्म के चलते खुद ही अपने जीवन के विलेन बनते जा रहे है।

दरअसल 9 जून से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA) का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए सेलेक्टर्स ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, तो वहीं कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ी भी है जिनका IND vs SA के लिए टीम में चयन नहीं हुआ, इतना ही नहीं उनका आगे आने वाला जीवन भी खतरे में नजर आ रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इन खिलाड़ियों की अब Team India में वापसी नाममुकिन होगी।

1. शिखर धवन

Ind Vs Sa T20 Series में नही हुआ है चयन, Team India में वापसी लग रही है नाममुकिन
Ind Vs Sa T20 Series में नही हुआ है चयन, Team India में वापसी लग रही है नाममुकिन

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है Team India के ऑलराउंर खिलाड़ी शिखर धवन का नाम जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ(IND vs SA) खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में सेलेक्टर्स ने मौका नहीं दिया। दरअसल हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 15वें एडिशन में धवन ने पंजाब किंग्स के लिए कुल 14 मुकाबलों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए। इस दौरान धवन ने तीन अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 88 रन रहा।

लेकिन 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में धवन की जगह कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें केएल राहुल और ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि शिखर धवन अभी 36 साल के हो चुके है, उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए भविष्य में Team India में उनकी जगह नामुमकिन लग रही है।

"