5. संजू सैमसन
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम, जिन्होंने भारत की टी20 में साल 2015 में डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद ये खिलाड़ी लगातार टीम में अंदर बाहर होते रहा। बता दें इस साल के आईपीएल में संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान सौंपी गई थी, जहां उन्होंने कमाल की कप्तानी का नजारा पेश कर राजस्थान टीम को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। जिसके चलते उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA) में Team India में सेलेक्शन नहीं हो पाया।
संजू को हालांकि साल 2019-20 में टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन अंतिम 11 यानी प्लेइंग 11 में वह जगह नहीं बना पाए। वहीं साल 2020 में पुणे में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें मौका दिया गया था, लेकिन यहां वो प्रभावित प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी 20 सीरीज में Team India के लिए खेले थे लेकिन यह बल्लेबाज अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा पाया और कभी जल्दबाजी में तो कभी गलत शॉट खेलकर आउट हो गया। ऐसे में उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी अब लग भग नाममुकिन है।