Ind Vs Sa Team India Defeated South Africa By 11 Runs In The Third T20 Match.

IND vs SA : इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखेले जा रहे 4 टी20 मैचों की शृंखला का तीसरा मैच में सेंचुरियन में खेला गया। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबलें को अपने नामकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लिया है। तीसरे मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस दौरान भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 219 रन लगा दिए और दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 208 रन ही बना सकी और यह मैच 11 रनों से गवां दिया।

IND vs SA : टीम इंडिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उईटरी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज संजु सैमसन शून्य के स्कोर पर चलते बनें।

हालांकि उसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, अभिषेक ने 25 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 50 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के की मदद से शतक लगा दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में  6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीका को मिली शिकस्त

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडेन मार्करम के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 208 रन ही बना सकी और यह मैच 11 रनों से हार गई।

टीम की ओर से मार्को यानसेन ने 54 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे,इनके अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। वहीं भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सबसे सफल गेंदबाज रहें, जिन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें : अचानक चमकी 34 साल के इस खिलाड़ी की किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू देने को तैयार हुए अजित अगरकर

टीम इंडिया ने बनाई अजेय बढ़त

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

मौजूदा समय में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही 4 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान टीम पर 11 रनों से जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब यह उम्मीद की जा रही है की सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) 15 नवंबर को खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम मैच में इसी तरह का कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी और यह शृंखला अपने नाम करने में सफल रहेगी।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के संन्यास लेने से पहले CSK में शामिल हुआ टीवी एंकर, विराट कोहली का रह चुका है कट्टर दुश्मन