Team India: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी खेलते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद का शेड्यूल टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी ज्यादा बिजी है. उन्हे कई टीमों के साथ तीनों ही फॉर्मेट में कई सीरीज खेलनी है. इसी साल नवंबर- दिसंबर में भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी. इसके लिए माना जा रहा है कि चयनकर्ता अभी से ही उन खिलाड़ियों शॉर्ट लिस्ट कर रहे हैं, जो इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
IND vs SA: इन युवा खिलाड़ियों को टीम में मिलेगा मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को जो पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, उसमें युवा खिलाड़ियों को भरपूर रूप से मौका दिया जाएगा. इसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी नजर आएंगे जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. उन्हे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की जर्सी में धमाल मचाने का मौका मिलेगा.
सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी
देखा जाए तो पिछले कई महीनों से सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं और बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार है. यही वजह है कि और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के हाथों में कप्तानी होगी. वहीं यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस खिलाड़ी को एक बड़ी में भूमिका देखा जा सकता है.
ये है पूरा शेड्यूल
साल 2025 के अंत में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीनों प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) को सीरीज खेलनी है जो कि भारत में ही खेली जाएगी. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा. आपको बता दें कि आगामी टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट इसके लिए टीम का चयन करेगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवार्थी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, आवेश खान.
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है.