IND vs SA: मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। जहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, इस शृंखला के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल का ऐलान कर दिया है।
IND vs SA: ये खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
8 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम के दल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
ऐसे में टेस्ट स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों को इस दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, जबकि टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रियान पराग और तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट की वजह से फिर से बाहर हो गए है। वहीं इंजरी से जूझ रहे शिवम दुबे भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 5 कारण जिनकी वजह से एमएस धोनी को लेना चाहिए संन्यास, क्रिकेट को छोड़ जपनी चाहिए माला
IND vs SA: इन खिलाड़ियों को मिल मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले 4 टी20 मुकाबलों की शृंखला के लिए चुनी गई भारतीय टीम के स्क्वाड में स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल और विजय कुमार वैशाक तथा रमनदीप सिंह को टीम इंडिया के स्क्वाड में पहली बार जगह मिली है। इसके अतिरिक्त बांग्लादेश टी20 सीरीज के भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को भी मौका दिया गया है।
ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए चुनी गई सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन, युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को मौका मिला है।
इसके अतिरितक में टीम में दिग्गज हार्दिक पांड्या के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। आइए देखते है दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड किस प्रकार है?
IND vs SA: टीम इंडिया की घोषित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान ,यश दयाल