IND vs SA : टीम इंडिया का 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरा शुरू हो रहा है। जहां वे 3 टी20 – 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। इन श्रृंखलाओं के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी किया जा चुका है। मगर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) रवाना होने से ठीक पहले नीली जर्सी वाली टीम को बड़ा झटका लगा है।
टीम के एक धाकड़ तेज गेंदबाज ने इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। दक्षिण अफ्रीका दौरा भारत (IND vs SA) के लिए कई लिहाज से महत्वपूर्व है। ऐसे में अगर टीम इंडिया अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर नहीं उतरेगी, तो इससे टीम को काफी नुकसान होगा। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और क्यों इनसे अपना नाम वापसी लिया।
IND vs SA: इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया अपना नाम वापस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए धाकड़ तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भारतीय स्क्वाड (IND vs SA) में शामिल किया गया है। मगर अब उन्होंने इस दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। दीपक ने अपने पिता की खराब तबियत को देखते हुए यह निर्णय लिया।
दरअसल, दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद अलीगढ़ के मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि वो अलीग़ढ शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे। यह खबर सुन ऑस्ट्रेलिया के साथ खत्म हुई टी20 सीरीज के बाद दीपक चहर भी अलीगढ़ लौट गए, जहां वे अस्पताल में अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हैराबाद के इस धाकड़ बल्लेबाज पर केएल राहुल का आया दिल, किसी भी कीमत पर लखनऊ में करना चाहते हैं शामिल
पिताजी के ठीक होने तक कहीं नहीं जाऊंगा – दीपक चाहर
31 साल के दीपक चाहर ने बताया है कि अस्पताल में उनके पिता को अच्छा इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिताजी की तबीयत में सुधार है। हालांकि, जब तक पिताजी पूरी तरीके से आउट ऑफ डेंजर नहीं होंगे मैं कहीं भी नहीं जाऊंगा। उन्होंने दैनिक जागरण के साथ बातचीत करते हुए कहा कि 2 दिसंबर की शाम पापा के बीमार होने की सूचना मिली। इसके बाद वह बेंगलुरु से रात की फर्स्ट फ्लाइट से दिल्ली आए। वहां से सड़क मार्ग के जरिए अलीगढ़ पहुंचे। पापा की तबीयत में मामूली सुधार है। अब हम उन्हें आगरा या दिल्ली शिफ्ट करने की सोच रहे हैं।
वहीं, मिथराज हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि 2 दिसंबर को दीपक चाहर के पिता को भर्ती किया गया। उन्हें सही समय पर उपचार मिल गया और अब उनकी हालत में सुधार है। उन्हें चिकित्सकों की टीम की देखरेख में रखा गया है। दो-तीन दिन में उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने लगाया तुफानी शतक, सिर्फ इतने गेंदों में खेली 128 रनों की शानदार पारी, लेकिन टीम को नहीं दिला पाए जीत