Ind-Vs-Sl-15-Member-Team-Finalized-For-T20-Series
IND vs SL

IND vs SL: मौजूदा समय में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है, जिसके बाद भारतीय टीम काफी ज्यादा बिजी रहने वाली है. आपको बता दें कि आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम को कई सीरीज में हिस्सा लेना है. 2026 के अंत में टीम इंडिया अपने घर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ (IND vs SL) तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसके लिए माना जा रहा है कि सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या को आराम देकर अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिलेगा.

IND vs SL: सूर्या- हार्दिक को मिलेगा आराम

Ind Vs Sl

दिसंबर 2026 में टीम इंडिया को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की ओडीआई और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई यह कदम उठा सकती है और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

अर्जुन तेंदुलकर का होगा डेब्यू

Ind Vs Sl

सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इसके बावजूद भी अभी तक उन्हे टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है, जहां माना जा रहा है कि भारत में होने वाले श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ इस सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत चमक सकती है और उन्हें स्क्वाड में मौका मिल सकता है.

आईपीएल के ये धुरंधर होंगे शामिल

Ind Vs Sl

इस सीरीज (IND vs SL) में पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों की भरमार नजर आएगी. यहां आईपीएल में बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल में भी अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए जमकर कहर मचाया है जो इस सीरीज में मौका पाने के हकदार है.

श्रीलंका IND vs SL के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुड़ैल, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अर्जुन तेंदुलकर, वरुण चक्रवार्थी,

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Read Also: शानदार प्रदर्शन का केएल राहुल को मिला तोहफा, फाइनल से पहले BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी