Ravichandran Ashwin

INDvsSL: भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 4 मार्च से माहोली में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का ये पहला मैच टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin के लिए बेहद ही खास होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में अश्विन एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं, जिसके बाद उनका नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। आइये जानते है उस रिकॉर्ड के बारे में जिसके बिलकुल करीब है Ravichandran Ashwin।

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते है Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin के लिए बेहद खास होगा मोहाली टेस्ट, इतिहास के पन्नों में दर्ज हो सकता है नाम

दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस मैच में जहां विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100 वां मैच खेलेते हुए नजर आएंगे, तो वहीं टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी इस पहले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दिखाई दे सकते है।

Ravichandran Ashwin के लिए बेहद खास होगा मोहाली टेस्ट, इतिहास के पन्नों में दर्ज हो सकता है नाम

बता दें टेस्ट के इस पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बता दें अगर श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में रविचंद्रन अश्विन अगर पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह कपिल देव का वो रिकॉर्ड तोड़ देंगे जिसके लिए बड़े से बड़ा गेंदबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना देख रहा है। वहीं अगर रविचंद्रन अश्विन पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

Ravichandran Ashwin मोहली में रचेंगे इतिहास

Ravichandran Ashwin के लिए बेहद खास होगा मोहाली टेस्ट, इतिहास के पन्नों में दर्ज हो सकता है नाम

बता दें टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)ने भारत के लिए अब तक 430 विकेट लिए हैं जबकि पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम 434 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी टेस्ट सीरीज में अगर रविचंद्रन अश्विन पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह 435 विकेट के साथ कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं 417 टेस्ट विकेट के साथ हरभजन सिंह चौथे स्थान पर हैं। पांचवें नंबर पर 311-311 विकेट के साथ ईशांत शर्मा और जहीर खान का नाम शुमार हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने में इस पायदान पर हैं अश्विन 

Ravichandran Ashwin

अगर एक नजर डालें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में तो बता दें इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर है अनिल कुंबले का नाम, जिन्होंने टेस्ट करियर में कुल 619 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वहीं दूसरे नंबर पर है भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम जिन्होंने टेस्ट करियर मे कुल 434 विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया। इसके बाद अगले नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) है, जिन्होंने 430 विकेट लेकर तीसरा स्थान पर अपनी जगह बनाई। वहीं चौथे नंबर पर हरभजन सिंह है, जिन्होंने 417 टेस्ट विकेट लिए। इसके साथ ही आखिरी नाम और पांचवे नंबर पर है ईशांत शर्मा/जहीर खान जिन्होंने टेस्ट करियर में कुल 311 विकेट लेने में कामयाब हुए।

कल से टेस्ट सीरीज का आगाज

Ravichandran Ashwin के लिए बेहद खास होगा मोहाली टेस्ट, इतिहास के पन्नों में दर्ज हो सकता है नाम

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से शुरू हो रहा है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच पंजाब के मोहाली में आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। इसमें खास बात यह है कि यह मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही यह मैच आर अश्विन के लिए खास हो सकता है।