IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज से फैंस बेहद उत्साहित है और दोनों टीमों के बीच खेली जा रही शृंखला का लुत्फ ले रहे है। इस बीच कुछ प्रशंसक दोनों टीमों के मध्य खेली जाने वाली सीरीज के दुसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के अंतिम-11 को लेकर बातचीत कर रहे है, वहीं अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है।
IND vs SL : ये स्टार खिलाड़ी हो सकते है बाहर
मौजूदा समय में भारत और श्रीलंका (IND vs SL)के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दुसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए जा सकते है। प्रशंसकों के बीच इस तरह की चर्चा की जा रही है। ऐसे में फैंस का यह कहना है की दुसरे वनडे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को आराम दिया जा सकता है। जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है। फैंस टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर इस तरह की संभावना व्यक्त कर रहे है।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल या ऋषभ पंत कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का विकेटकीपर? रोहित शर्मा ने किया खुलासा
इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
श्रीलंका के विरुद्ध खेली जा रही 3 वनडे मैचों की शृंखला के दुसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant)को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, वहीं शिवम दुबे की जगह युवा हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग को वनडे में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यह कहा जा रहा है की युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी अर्शदीप सिंह की जगह मौका देकर उनका डेब्यू कराया जा सकता है।
हर्षित राणा को पहली बार भारतीय टीम (Team India) के वनडे दल में चयन किया गया है, आईपीएल 2024 में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था। आइए देखते है भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले श्रृंखला के दूसरे वनडे मैच में टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,रियान पराग,वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,हर्षित राणा
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला और खतरनाक ऑलराउंडर, रिंकू-पराग-सूर्या से भी ज्यादा है खूंखार, मेजबान की अकेले लगा देगा लंका