IND vs SL: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन एक बार फिर से भारत को अपने सपने को पूरा करने का मौका मिल रहा है जिसके लिए अभी से ही शुरुआत करनी होगी. आपको बता दे कि अगले साल अगस्त महीने में टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है।
जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं जिसके लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.
IND vs SL: रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
आखरी बार साल 2017 में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी जहां माना जा रहा है कि लगभग 9 सालों के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी. इस दौरे पर रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे, जो टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और माना जा रहा है कि 2027 के वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में लगातार रोहित ही अभी कप्तानी करेंगे.
इस सीरीज (IND vs SL) में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए भी जगह पाने का शानदार मौका है.
स्क्वाड में शामिल होंगे 12 खतरनाक बल्लेबाज
श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा लेकिन मुख्य रूप से इस सीरीज में टीम इंडिया अपने धाकड़ बल्लेबाजों के साथ उतरेगी, जिसमें यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी मौजूद है जो पल भर में ही मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं.
इसके अलावा देखा जाए तो कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के रूप में टीम की ताकत बढ़ाते नजर आएंगे.
इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू
कई खिलाड़ियों का इस सीरीज में डेब्यू भी हो सकता है जिसमें तनुष कोटियन का नाम शामिल है जो लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में दिग्गज और युवा खिलाड़ियों का एक भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा जो श्रीलंका पर फतेह करेगी.
श्रीलंका IND vs SL के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शाहबाज अहमद, तनुष कोटियन, रवि बिश्नोई.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: BCCI का भी हुआ पाकिस्तान जैसा हाल, IPL 2025 से पहले लगी करोड़ों की चपत