Ind Vs Sl : The First Match Of The 3-Match Series Between India And Sri Lanka Ended On A Tie.

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की शृंखला की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच खेला गया शृंखला का पहला वनडे मैच रोमांच से भरा रहा और अंत में दोनों ही टीमों में से कोई भी टीम मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी मुकाबला टाई पर समाप्त हो गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया, मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे हासिल करने में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) असफल रही।

IND vs SL : श्रीलंका ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

इस समय भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका दौरे वनडे शृंखला खेल रही है। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दुनिथ वेल्लालगे के 67 रनों की नाबाद पारी और पथुम निसांका के 56 रनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी आक्रमण के विरुद्ध 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाएं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल से लाख गुना टैलेंटेड है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर कभी नहीं देंगे मौका, माना जाता अगला सचिन तेंदुलकर

लक्ष्य हासिल करने में असफल रही टीम इंडिया

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

भारत तथा श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे 3 वनडे मैच की सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) को मेजबान श्रीलंका ने 231 रनों का लक्ष्य दिया था। टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कमाल की रही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफ़ानी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे।

उसके बाद पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman GIll) और बाद में कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर चलते बने, जिसके बाद टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में पूरी तरह से असफल रहा। भारतीय टीम47.5 ओवर में 230 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई,जिसके चलते यह मैच टाई पर समाप्त हुआ। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली, वहीं श्रीलंका की ओर से कप्तान असलंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें : IND vs SL: दूसरे ODI के लिए प्लेइंग XI का हुआ ऐलान! पंत की हुई वापसी, तो ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर