IND vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी चक्र की अंतिम द्विपक्षीय श्रृंखला है। भारत अगर इस साईकल का फाइनल खेलना चाहता है, तो उन्हें कंगारुओं के खिलाफ यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी। इसी बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पंक्ति की टेस्ट स्क्वाड तैयार करनी शुरू कर दी है, जिसमें रिंकू सिंह और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ करेंगे डेब्यू
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज अगले साल अक्टूबर में खेलनी है। यह अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में भारत की पहली डोमेस्टिक टेस्ट श्रृंखला होगी। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति कई युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती है। हाल ही में भारत के लिए वनडे और टी20 प्रारूप में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह और रियान पराग भी कैरेबियाई टीम के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं।
इन युवाओं को भी मिलेगा मौका
वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ इस सीरीज से पहले और बाद में भारत वनडे श्रृंखलाएं खेलनी है। ऐसे में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह एवं विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है। वहीं, वरिष्ठ प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण करने वाले नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किये जा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि भारत की भारत की टीम कैसी हो सकती है –
IND vs WI सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विनोद कांबली की गरीबी देख सचिन तेंदुलकर ने फेरा मुंह, हाथ मिलाने से भी कर दिया इनकार