IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला समाप्त हो चुकी है। इस श्रृंखला में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज कर ली है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अगर दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश नहीं आती तो भारत यह मुकाबला आसानी से जीत सकता था। इस श्रृंखला में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। आइए आपको मिलाते हैं भारत के उन पांच खिलाड़ियों से जिन्होंने इस श्रृंखला में यादगार प्रदर्शन किया।
यशश्वी जायसवाल

भारत के लिए इस श्रृंखला में यशस्वी जायसवाल सबसे बड़ी खोज कहे जा रहे हैं। यशस्वी जयसवाल (Yashashvi Jaiswal) ने इस श्रृंखला के दो मुकाबलों में तीन पारियां खेलकर सबसे ज्यादा 266 रन बनाए। अपनी पहली ही पारी में इस होनहार खिलाड़ी ने शानदार 171 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी इस युवा बल्लेबाज ने शानदार फिफ्टी लगाई थी।