IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार तरीके से जीत दर्ज कर ली है। इस श्रृंखला में कुछ खिलाड़ियों के ऊपर लोगों की नजर बनी हुई रहेगी। दरअसल अगर वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं। तब उन्हें वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है। आइए आपको मिलाते हैं उन पांच खिलाड़ियों से जो वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के छोटे प्रारूप के सबसे तूफानी बल्लेबाज माने जाते हैं। लेकिन उनके यही आंकड़े एकदिवसीय क्रिकेट में पूरी तरह से बदल जाते हैं। 23 एकदिवसीय मुकाबलों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मात्र 433 रन बना सके हैं। ऐसे में एकदिवसीय प्रारूप में उनकी क्षमता पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ चल रही हालिया श्रृंखला में अगर सूर्यकुमार यादव अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। तब रोहित शर्मा उन्हें वर्ल्ड कप में मध्यक्रम में जगह दे सकते हैं।