Ind-Vs-Wi-If-These-5-Players-Shine-In-West-Indies-Then-They-Can-Make-Their-Place-In-World-Cup-2023

अक्षर पटेल

Axar Patel

भारतीय टीम को विश्व कप में मध्यक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में अक्षर पटेल (Axar Patel) के पास खुद को साबित करने का यह सबसे बेहतरीन मौका है। उनकी गेंदबाजी के ऊपर तो किसी को शक नहीं है लेकिन अगर अपनी बल्लेबाजी में वह वेस्टइंडीज (IND vs WI) दौरे पर कमाल दिखा दे तो विश्व कप में उनकी भी भारतीय टीम में जगह बन सकती है।

"