विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच

Ind vs WI: इस समय भारत और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के 16वें सीजन के रंग में डूबे हुए हैं, वहीं इसके साथ-साथ तमाम क्रिकेट प्रेमियों को इसी साल होने वाले 50-50 वर्ल्ड कप का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम (Indian Team) कई सीरीज खेलने के लिए देश और विदेश में अलग-अलग जगहों पर जाने वाली है। इसमें यूएसए यानि संयुक्त राज्य अमेरिका का भी नाम शामिल हैं। आईपीएल के तुरंत बाद ही टीम सबसे पहले तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड जाने वाली है, जहाँ चैम्पीयनशिप का फाइनल मैच वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है।

अमेरिका में भारत खेलेगी टी20 मैच

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम (Indian Team) अमेरिका में वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के खिलाफ 2 टी-20 मैच खेलने वाली है। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। इस दौरान भारत वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट मैच, 3 ओडीआई और फिर 3 टी-20 मैच भी खेलने वाली है। इसी दौरान अमेरिका में मैच खेलने वाली है।

Ind vs WI: प्राप्त जानकारियों के मुताबिक यूएसए (USA) के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के ही विरुद्ध 2 टी-20 मैचों में भाग लेने वाली है। जानकारी देते चलें कि इससे पहले भी बीते वर्ष 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Team) ने अमेरिका में 2 टी20 मुकाबले खेले थे, ये मैच भी टीम ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ खेले थे। इनमें भारत को जीत भी प्राप्त हुई थी।

वर्ल्ड कप 2024 का है प्लान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच

गौरतलब है कि भारतीय टीम (Indian Team) के 2023 में अमेरिका में मैच करवाने के पीछे का उद्देश्य वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से है। यह वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर होस्ट करने वाले हैं। वहीं इस अमेरिका में होने वाले इन मैचों को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि दो टी-20 संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने वाले हैं। इसका आयोजन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ही करने जा रहा है। इसमें USA (संयुक्त राज्य अमेरिका) क्रिकेट का कोई लेना देना नहीं होने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘शुक्र है वो नहीं आई…’ ऋपभ पंत की फैन ने भरे स्टेडियम में की उर्वशी रौतेला की बेइज्जती, तो भड़की एक्ट्रेस ने करारा ऐसा जवाब

क्यों रियान पराग राजस्थान रॉयल्स में खेलते हैं हर मैच? पीछे का कारण जानकर आपको होगी हैरानी, हुआ बड़ा खुलासा

"