Shikhar Dhawan

INDvsWI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला गया। जहां भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रही। वहीं, इस सीरीज में टीम को एक नया ओपनर भी मिला, जिसने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का वनडे करियर अब खत्म हो सकता है।

खतरे में Shikhar Dhawan का करियर

Shikhar Dhawan: Biography, Career, Marriage, Rankings, Statistics, Awards &Amp;Amp; Achievements

दरअसल लंबे समय से भारतीय सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं, इस बीच हाल ही में समाप्त हुए अफ्रीकी दौरे पर उन्हें टीम में जगह मिली थी। जहां, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। जिसको देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जगह दिया गया। हालांकि सीरीज के ठीक शुरु होने से पहले ही टीम के 4 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए। जिसमें से एक धवन भी थे। ऐसे में उनके कोरंटिन और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रोहित ने ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत की। जहां दोनों ने टीम के लिए अच्छे साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाई। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि शिखर का करियर अब खत्म होने वाला है।

Ind Vs Sl: Ishan Kishan Becomes 2Nd Indian To Make Odi Debut On Birthday; Check Who'S 1St

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 13 ओवर में 84 रन जोड़े। इस दौरान जहां रोहित अपने पुराने लय में दिखें वहीं, किशन अपनी पारी को संयमित तरीके से आगे बढ़ाया। जहां रोहित ने 51 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। वहीं, किशन ने 36 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।

कैपटाउन टेस्ट में की थी धवन ने वापसी

T20 World Cup Selection: Why Big-Match Player Shikhar Dhawan Missed Out | Sports News,The Indian Express

शिखर का करियर रहा धमाकेदार

Ipl 2022: Brad Hogg Predicts How Much Money Will Shikhar Dhawan Get In The Auction

जहां एक उम्र बाद सभी क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते है, तो वहीं 36 साल की उम्र में भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan)अभी तक रिटायर नहीं हुए हैं। हाल ही में समाप्त हुई अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज में धवन ने शानदार वापसी की थी। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 145 वनडे मैचों में 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं। हालांकि टेस्ट टीम से वह समय से बाहर चल रहे हैं। इसके साथ अगर शिखर धवन के आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो बता दें शिखर ने आईपीएल में भी खूब रन बनाए हैं, लेकिन उनकी खराब किस्मत की वजह से उन्हें इस बार के आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है।

टीम इंडिया के लिए खास रहा 1000वां वनडे

6 महीने तक विराट ने जिसे बैठाया टीम इंडिया से बाहर, अब वो ही बन गया रोहित का सबसे बड़ा हथियार

बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हुआ। टीम इंडिया का ये कुल 1000वां वनडे मैच था। 1000वां वनडे टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास रहा है। जगहां मेहमानी टीम को भारत ने 6 विकेट से धूल चटा दी। बता दें भारत ने अपना पहला वनडे साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं 48 सालों के वनडे इतिहास में मैन इन ब्लू ने दो वर्ल्ड कप (साल 1983, साल 2011) अपने नाम किए है। टीम ने साल 2000 और साल 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था।