IND vs WI: टीम इंडिया इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की आखिरी श्रृंखला है। इसके बाद भारतीय टीम अगले चक्र की पहली सीरीज इंग्लैंड दौरे पर खेलेगी। वहीं, उन्हें अपनी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। इस श्रृंखला (IND vs WI) के लिए चयनकर्ता भारतीय स्क्वाड में काफी बड़े बदलाव कर सकते हैं।
स्क्वाड में होगा बड़ा बदलाव
इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कई खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला (IND vs WI) से बाहर किया जा सकता है। इसके पीछे की मुख्य वजह परीस्थितियों को माना जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में तेज पिचें होती हैं, जबकि भारत में आमतौर पर धीमी और टर्निंग पिच तैयार की जाती है, जिसके चलते स्क्वाड में भी बदलाव होने निश्चित माने जा रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज (IND vs WI) के लिए नितीश कुमार रेड्डी जैसे हरफनमौला खिलाड़ी ज्यादा काम नहीं आएंगे। ऐसे में उन्हें बाहर बैठाया जा सकता है। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, देवदत्त पडीक्कल, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को भी बाहर कर अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है –
ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आवेश खान, हर्षित राणा।