INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी के साथ नये खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है। इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया गया जो अपने दम पर चंद समय में मैच पलटने का माद्दा रखता है। उस प्लेयर का नाम है कुलदीप यादव (kuldeep yadav) जिनकी जादुई गेंदों के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज के पसीने छूट जाते हैं। तो चलिए आपको बताते है इस दिग्गज गेंदबाज के बारे में।
कुलदीप यादव को Team India में मिला मौका
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है। इस बीच आगामी सीरीज के लिए गेंदबाज कुलदीप यादव (kuldeep yadav) की भी वापसी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि होने वाली विंडीज सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया में एक लंबे अरसे के बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है। इन दोनों की जोड़ी को आखिरी बार साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में देखा गया था।
टीम इंडिया में अब कुलदीप यादव की वापसी हुई है। बता दें कुलदीप की टर्न लेती हुई गेंदों को खेलना हर किसी के बस की बात की नहीं है। अब ऐसे में वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
6 महीने बाद कुलदीप की टीम में वापसी
चाइनामैन गेंदबाज kuldeep yadav हमेशा से अपनी जादुई गेंदों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई बार मैच जिताए हैं। करीबन पिछले 6 महीने से वह टीम इंडिया से बाहर नजर आ रहे थे। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें अब आगामी वनडे सीरीज में रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में शामिल किया गया है। बता दें की कुलदीप ने आखिरी मैच शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। । कुलदीप अपनी गेंदबाजी में बदलाव करने में माहिर है। जिसको देखकर होने वाली सीरीज में वेस्टइंडीज बल्लेबाजों के रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
कुछ इस तरह रहा है कुलदीप का करियर
भारत के स्टार गेंदबाज Kuldeep Yadav आईपीएल में KKR की तरफ से खेलते नजर आते है। हालांकि पिछले साल चोट की वजह से कुलदीप ने आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला। जिसके बाद इस सीजन यानी 2022 आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। वहीं, कुलदीप ने भारत के लिए अब तक 21 टी20 मैचों में 39 विकेट, 65 वनडे मैचों में 107 विकेट और 8 टेस्ट मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं।
रोहित शर्मा की हुई वापसी
अपनी चोट से उभरते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की है। हाल ही में उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अब पूरी तरह से फिट है। इसके साथ ही उनकी वापसी के साथ कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है। जिसमें दीपक हुड्डा, रवि बिश्वनोई और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। इन प्लेयर्स के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाल कर वनडे सीरीज अपने नाम कर सकती है।
टीम इंडिया की वनडे टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान ।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान।